Tag Archives: arpita mukherjee

क्या राजनितिक स्वार्थ चरितार्थ करने के लिए ‘नया तृणमूल ‘ का डंका?

बंगाल में एक नया राजनीती का आग़ाज़ होने जा रहा है। तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी के नैशनल जनरल सेक्रेटरी अभिषेक बनर्जी का “नया तृणमूल” बनाने का नारा शहर भर के पोस्टरों और फ्लेक्सों में देखा जा रहा है। कुछ लोग इस सोच से प्रभावित होकर बनर्जी परिवार के कसीदे पढ़ ने लग गायें हैं। इनमें से कुछ को समझ नहीं आ रहा की आखिर झुके तो किस तरफ? एक तरफ तो ममता बनर्जी हैं और दूसरी तरफ भतीजा अभिषेक. वैसे सवाल उठ सकता है की आखिर तरफदारी वाली बात क्यों या कहाँ से उठ रही है, तो आपको बता दें की नया तृणमूल के पोस्टरों और फ्लेक्सों में अभिषेक बनर्जी का फोटो दिख रहा है, हाल फिलहाल तृणमूल नेताओं से बातें करें और पार्टी की प्रभुता पर सवाल पूछें तो आपको अजीब सा जवाब सुनने को मिलेगा – ममता हमारी लीडर हैं और पार्टी के कप्तान अभिषेक बनर्जी हैं। साफ़ है की पार्टी के लोग इस सवाल से कन्नी काटते नज़र आते हैं। ममता बनर्जी के खिलाफ बोलना नागवार गुज़र सकती है तो वहीँ अभिषेक को नाराज़ करना महँगा पड़ सकता है।


अभिषेक बनर्जी ने यह भी कहा की “नया तृणमूल” करप्शन को बढ़ावा नहीं देगी और ऐसे सभी नेता मंत्री जिनका नाम करप्शन से जुड़ा हुआ मिले उनको पार्टी बहिष्कार करेगी। सुनने में बोहोत अच्छा लगता है पर क्या तृणमूल अपनी तोला वाली छवि सुधार सकेगी? क्या अभिषेक बनर्जी अपने पार्टी के कर्मिओं को हिदायत दे सकते हैं कि कोई भी तोला लेते पाया गया तो उसको उसी वक्त पार्टी निष्काषित करेगी। तो फिर चुनाव कैसे लड़ेंगे? चुनाव से पहले ‘लॉलीपाँप’ का पैसा कहाँ से आएगा?

अब तीन अहम् सवाल जो मेरे ज़हन में उठ रही है और मुझे लगता है सभी के ज़हन में उठ रही है:

(१) “नया तृणमूल” का नारा क्यों? क्या ‘परिवर्तित’ या ‘बदलाव के साथ’ ऐसा कह कर परोसा नहीं जा सकता था?
(२) अगर सुप्रीमो ममता बनर्जी ही रहेंगी तो पोस्टरों और फ्लेक्सों पर अभिषेक बनर्जी का बड़ा बड़ा फोटो क्यों?
(३) अगर “नया तृणमूल” सुप्रीमो के संज्ञान में था तो उन्होंने इस पर चुप्पी क्यों सधी हुई है?
(४) क्या ममता बनर्जी अब पार्टी में अब सेकेण्ड क्लास सिटीजन बन गयी हैं?
(५) “नया तृणमूल” का ऐलान अभिषेक ने जिला के एक रैली से की। इतनी बड़ी खबर कोलकाता में आधिकारिक तौर पर प्रेस वार्ता करके क्यों नहीं?
(६) क्या “नया तृणमूल” ममता बनर्जी को कोने में धकेल ने का एक बहाना नहीं है?

सवाल तीखे ज़रूर लग रहे हैं, पर यह मुद्दा इतना आसान नहीं है जितना हल्का दिखाया जा रहा है। इसके दो अहम् वजह हैं:

(१) ममता को बंगाल के लोगों ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया था तो ममता के प्रति उनका विशवास और आस्था की वजह से, ममता ने कुछ काम तो ज़रूर किया है पर महज़ ममता के कहने पर जनता अभिषेक को क्यों उस कुर्सी पर बिठाये?
(२) अगर ममता प्रधान मंत्री बन भी जाती है और बंगाल में नया मुख्यमंत्री बनना हो तो कायदे से चुनाव होंगे, इस तरह से भतीजावाद नहीं चल सकता।

बंगाल में तृणमूल ने जो भी किया न किया, उसका ज़िम्मेदार ममता बनर्जी हैं… न की अभिषेक बनर्जी। आखिर में एक सवाल, आखिर अभिषेक बनर्जी ने कौनसा खम्बा उखरा है की बंगाल के लोग उनको मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करें?

Mamata Banerjee terms ED probe vindictive, still eyes PM’s chair; are people fool?

Perhaps, the only option left now for Trinamool Supremo and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee to fulfill her aspirations of becoming Prime Minister ahead of 2024 General Elections is to find alliance with neighbouring Bihar and Jharkhand. On Thursday, Banerjee said, she will join hands with these states to oust Bharatiya Janata Party (BJP) from power in the 2024 Lok Sabha polls.

“I, Nitish Kumar, Hemant Soren and many others will come together in 2024. All opposition parties will join hands to defeat the BJP. All of us will be on one side and the BJP on the other. The BJP’s arrogance of 300 seats will be its nemesis. There will be Khela Hobe’ in 2024”, said Banerjee.

Mamata Banerjee has herself ruined her position. She may try to show that Partha Chatterjee, Anubrata mandol, and likes will not oput any dent on the vote bank of the party but fact is people in the state (barring the ‘bhakts’) are quite apprehensive of her winning. Bengalies who had elected her to power in 2011, are already cursing themselves, “khub bhul korechi aamraa Trinamool ke ene, bujhte parini je era eram korbe…” (We are really repenting for bringing Trinamool to power, honestly, we did not understand that they would play this game with us…) said, a co-passenger on auto enrouted to Behala from Rashbihari Avenue in Kolkata on the condition of anonymity.

If this was not enough then a shopkeeper in Gariahat, Kolkata said, “aamraa lal r shomai onek bhaalo chilam, Trinamool amader kono bhaalo koreni. ja ja bolechilo ekta kothao rakheni… eder shobtai mithey r opor dariye…” (We were good still during the CPI(M) era as Trinamool said a lot but did not keep a single word. They rest on lies …).

This is not alien, you talk to anybody across Bengal and they will share their plight. The problem is Banerjee has time to hold Press conferences, events, jalsa but hardly finds time anymore to reach out to the masses. This is why people are drifting apart from her.

Pity! Even after the shameful revelation that her her close confidant Partha Chatterjee had not only allegedly did money laundering but had gifted to his numerous girlfriends, spoecial being Arpita Mukherjee. Her “Keshta’ (Krishna), Anubarata Mandol too stands exposed. What does Banerjee think? People in Bengal are fool. She must remember that if people in the state could elect her to power then they can also throw her party out of power. The biggest example was Nandigram where she boasted of winning the seat against Suvendu Adhikari but had lost the elections and had to seek re polling from her jome turf Bhawanipore.

Enough to make people understand the charisma Banerjee had is gone and people are in nomood to beleive in her blind folded, the fall of Trinamool is evident… and this no “choto ghotona” (small incident), “sajano ghotona” (concocted incident).